नई दिल्ली. देश के विभिन्न भागों से होली मनाने अपने-अपने घर गए लोगों को वापस उनके कार्यस्थल पर आने में दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे इस बार 12 मार्च तक कई स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. स्पेशल ट्रेनों के होली के बाद भी चलने से होली मनाकर वापस काम पर लौट रहे लोगों को काफी सुविधा होगी.
गौरतलब है कि होली पर घर जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए 550 होली स्पेशल ट्रेन चलाई हैं. इसके साथ ही ट्रेनों में 2-2 कोच अतिरिक्त लगाए गए हैं. इस तरह होली के दौरान रेल मंत्रालय ने करीब 12.5 लाख लोगों को सुविधाजनक सफर करने के लिए व्यवस्था की है.
ये ट्रेन है 12 मार्च तक चलेंगी जिससे घर गए लोग सुविधाजनक तरीके से वापस लौट आएं. यह ट्रेनें मुख्य रूप से उन इलाकों में चलाई गई हैं जहां पर होली का त्योहार मनाया जाता है मसलन यूपी एमपी बिहार उड़ीसा पश्चिम बंगाल.
यूपी-बिहार के अलावा अन्य अन्य राज्यों के बड़े शहरों के बीच भी रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इन विशेष गाड़ियों की जानकारी आप रेलवे टिकट विंडो और IRCTC की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
मध्य रेलवे ने चलाई 105 स्पेशल ट्रेनें
रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनस और वाराणसी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मंगलुरु जंक्शन के बीच भी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. अकेला मध्य रेलवे ही 105 होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस और वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी.
पूर्व मध्य रेलवे ने चलाई 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
पूर्व मध्य रेलवे ने भी होली के मौके पर 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई हैं. गाड़ी सं. 05507 जयनगर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल ट्रेन 10 मार्च, 2023 (शुक्रवार) को जयनगर से रात 9 बजे खुलकर मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद रूकते हुए दूसरे दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 03205 दानापुर-जबलपुर स्पेशल 09 मार्च को दानापुर से शाम 3 बजे खुलकर आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी होते हुए 10 मार्च को सुबह सतना, कटनी रुकते हुए सुबह 3 बजे जबलपुर पहुंचेगी.