.माड़पाल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में कलेक्टर हुए शामिल

.गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन पहुंचा 20 ग्राम पंचायतों में

जगदलपुर|News T20: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत  जगदलपुर विकासखंड के ग्राम माड़पाल में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर विजय दयाराम के.ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक पंचायत में संकल्प यात्रा शिविर आयोजित की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा संकल्प यात्रा शिविर का लाभ लेकर योजनाओं से जुड़े। ग्रामीणों के आवेदनों पर विभागीय अधिकारी तत्काल कार्यवाही कर पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ योजनाओं के लाभार्थियों की कहानी उन्ही की जुबानी सुनाकर अन्य ग्रामीणों को प्रेरित करना,शिविर में योजनाओं के लिए आवेदन लेकर पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लाभ देना है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 230 ग्राम पंचायतों में  शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन पहुंचकर दो लाख पचास हजार से अधिक ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी है इसका कई लोगों ने लाभ लिया है।

माड़पाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर ने आंगनबाड़ी के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड का वितरण किए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग,पशुधन विकास विभाग, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और सहकारी समिति के स्टाल का निरीक्षण कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधिगण,जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, जनपद सीईओ भाटिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासन की योजनाओं के प्रचार हेतु एलईडी वैन जिले के 20 ग्राम पंचायतों में पहुंची। ग्राम पंचायतों में पहुंचे शासकीय योजनाओं के प्रचार वाहन का ग्रामीणों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया। गुरूवार को बकावंड विकासखंड के बड़े जीराखाल, गारेंगा, गीरोला और बड़लावंड, बास्तानार विकासखंड के कोडेनार-01, कोड़ेनार-03, पालानार और छोटे किलेपाल, बस्तर विकासखंड के गुनपुर, राजपुर और मुंड़ागांव, दरभा विकासखंड के छिंदावाड़ा और छिंदावाड़ा-2, जगदलपुर विकासखंड के आमागुड़ा, कस्तुरी और माड़पाल, तोकापाल विकासखंड के मटकोटे, नैनमूर, बडे़ आरापुर और तेलीमारेंगा में आयोजित किया गया। इन संकल्प शिविरों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और पंचायत पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई।

संकल्प यात्रा कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। साथ ही एलईडी वैन के माध्यम से शासन की योजनाओं सम्बन्धी जानकारी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प सन्देश को ग्रामीणों ने ध्यानपूर्वक सुना। इसके साथ ही हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी  को उपस्थित ग्रामीणों के साथ साझा की। इस दौरान जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी  तथा क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *