नारायणपुर / जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अंतर्गत सीनियर नर्सिंग अधिकारी, प्रोग्राम एसोसिएट (पी.पी.एम). प्रोग्राम एसोसिएट (एन.टी.ई.पी.), आयुष चिकित्सा अधिकारी (आर.बी.एस.के.), नर्सिंग अधिकारी (एन.एम.एच.पी.). नर्सिंग अधिकारी (एन.एच.एम.). सोशल वर्कर (एन सी.डी., एन.एम.एच.पी.), स्टॉफ नर्स (एन.आर.सी.), स्टॉफ नर्स (आई.सी.यू.), क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, नेत्र सहायक, एकाउंटेंट (एन.एच.एम.) फार्मासिस्ट, काउंसलर (एन.एच.एम.), लैब टेक्नीशियन सेकेट्रियल असिस्टेट (एन.वी.बी.डी.सी.पी.), जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट (एन.एच.एम), जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट (एन.एच.एम.). (पी.ए.डी. ए.), एएनएम (आर.बी.एस.के.), 2 एएनएम, सेक्यूरिटी गार्ड, वाहन चालक, वार्ड आया, सपोर्ट स्टॉफ, हाउसकीपिंग, कुक (एन.आर.सी.), एवं क्लीनर (एस.एन.सी.यू.), के संविदा रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। आवेदन पत्रों का जांच पमरीक्षण कर पात्र अपात्र सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर के सूचना पटल पर चस्पा एवं जिले के वेबसाईटwww.narayanpur.gov.inपर अपलोड किया गया है, जिसका आवेदक अवलोकन कर सकते हैं। आवेदक को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो 28 अगस्त से 4 सितंबर सायं 5 बजे तक स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, ईमेल आईडी [email protected] के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर एनएचएम, एचआर शाखा कक्ष कमांक 01 में उपस्थित होकर दावा आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *