Assistant Professor Recruitment 2022: राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (The National Law Institute University), भोपाल में टीचिंग स्टाफ की भर्ती निकली है. NLIU में असिस्टेंट प्रोफेसर लॉ, असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश, असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस और असिस्टेंट प्रोफेसर साइबर सिक्योरिटी के पद खाली हैं. इन पर भर्ती के लिए NLIU ने आवेदन मांगे हैं. लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कुल 9 सीटें हैं. इसके लिए आवेदन 12 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक कर सकते हैं.
हालांकि इससे पहले ही कर लें तो अच्छा है. आखिरी दिन सर्वर डाउन या ऐसी कोई भी दिक्कत हो जाती है तो आवेदन करने में मुश्किल आ सकती है. नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि लॉ विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में यदि उम्मीदवारों के पास टेक्नोलॉजी और सोशल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएटशन की डिग्री भी होती है तो उन्हें वरीयता दी जाएगी.
वैकेंसी डिटेल
असिस्टेंट प्रोफेसर, लॉ- 5 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर, इंग्लिश-1
असिस्टेंट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस-2
असिस्टेंट प्रोफसेर, साइबर सिक्योरिटी- 1
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
-असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. मास्टर्स कम से कम 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए.
-मास्टर्स डिग्री के साथ UGC NET/CSIR NET/SLET/SET पास होना चाहिए या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए.
– असिस्टेंट प्रोफेसर, लॉ पद के लिए उम्मीदवारों का लीगल मेथड, स्टेटस इंटरप्रेटेशन, क्रिमिनल लॉ, कांस्टीट्यूशन एंड एडनमिनिस्ट्रेटिव लॉ एंड बिजनेस लॉ आदि में स्पेशलाइजेशन होना चाहिए.
– असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी पद पर उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास इंग्लिश में एमए के साथ लॉ की डिग्री होगी.
कैसे करना है आवेदन
राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (NLIU) में असिस्टेंट प्रोफेसरों पर भर्ती के लिए आवेदन ईमेल के जरिए करना है. इसके लिए ईमेल आईडी है[email protected]. आवेदन शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए जमा करना होगा. डिमांड ड्रॉफ्ट डायरेक्टर, NLIU, भोपाल के फेवर में बना होना चाहिए. आवेदन शुल्क 1000 रुपये (SC/ST-500 रुपये) है.