HAL Operator Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नौकरी करने का मौका है. यहां पर विभिन्न ट्रेड्स में ऑपरेटर (Operator) के लिए भर्ती निकली है. इन पदों के लिए लंबे समय से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट optnsk.reg.org.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. अगर आप एलएएल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो जल्दी अप्लाई कर दें, क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है.
आवेदन की आखिरी तारीख
इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 30 जून 2024 निर्धारित गई है.
वैकेंसी की संख्या
एचएएल ऑपरेटर भर्ती के जरिए कुल 58 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, फिटर और इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक ट्रेड के खाली पद भरे जाएंगे.
वैकेंसी की संख्या
सिविल ऑपरेटर – 2 पद
इलेक्ट्रिकल ऑपरेटर 14 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स ऑपरेटर 6 पद
मैकेनिकल ऑपरेटर 6 पद
फिटर ऑपरेटर – 26 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ऑपरेटर- 4 पद
जरूरी योग्यता
ऑपरेटर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/एसएससी+एनटीसी/आईटीआई+NAC/NCTVT/या संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
एज लिमिट
आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. जबकि, इन पदों के लिए अधिकतम 31/33/38 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा 25 मई 2024 के आधार पर तय की जाएगी.
ऐसे किया जाएगा चयन
ऑपरेटर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. रिटेन एग्जाम 14 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा. इससे जुड़ी डिटेल जानकारी के लिए आप ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें एचएएल भर्ती के लिए आवेदन
सबसे पहले एचएएल की ऑफिशियल वेबसाइट optnsk.reg.org.in पर जाएं.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
इसके बाद वेबसाइट पर लॉगिन करें.
फॉर्म पर जाने के बाद सभी डिटेल्स भर दें.
मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके फीस जमा कर दें.
इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें.