
पम समूह-6 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 31 अगस्त, 2025 (रविवार) को आयोजित करने जा रहा। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगी। एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) मंडल की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर 25 अगस्त 2025, सोमवार से डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पोर्टल से अपना प्रवेश पत्र समय से डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।
इन बातों का रखें ध्यान

- अभ्यर्थी अपनी मूल पहचान-पत्र के साथ प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है, बिना पहचान के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- परीक्षा केंद्र में 10:30 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, प्रवेश प्रक्रिया और सुरक्षा जांच (Frisking) की जाएगी।
- किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, पेजर, स्मार्ट घड़ी, बैग, किताब, टोपी आदि परीक्षा केंद्र में ले जाना प्रतिबंधित है।
- परीक्षा समाप्ति के एक घंटे के भीतर परीक्षा केंद्र छोड़ना अनिवार्य है।
हेल्पलाइन और अन्य जानकारी
- एडमिट कार्ड में कोई समस्या हो तो हेल्पडेस्क नंबर 0771-2972780 और मोबाइल 8269801982 पर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
- बिना फोटो/असल दस्तावेज़ के प्रवेश पत्र अमान्य माना जाएगा और परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
समूह छह के इन पदों पर होगी भर्ती
- डार्क रूम असिस्टेंट
- पेस्टिंग बॉय
- ऑग्जीलरी
- इंकमैन/इंकर
- जूनियर बाईंडर
- हमाल
- सफाई कर्मचारी
- चौकीदार
- मूल एवं हेल्पर
