महासमुंद / छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर भर्ती परीक्षा 2023, रविवार 23 जुलाई 2023 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक जिले के निर्धारित 23 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के 6284 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न रूप से सम्पूर्ण परीक्षा कार्य संपादन हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें तहसीलदार महासमुंद  वेन्द्र कुमार सिरमौर को परीक्षा केन्द्र 2301-2307, अतिरिक्त तहसीलदार झलप भवानी शंकर साव को परीक्षा केन्द्र 2308-2315 हेतु एवं नायब तहसीलदार पटेवा सुश्री कुसुम प्रधान को परीक्षा केन्द्र 2316-2323 के लिए सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान हेतु तीन सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया गया है। इनमें निर्धारित 8 परीक्षा केन्द्रों के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती प्रकृति सिंह, क्रेडा के सहायक अभियंता नंदकुमार गायकवाड़ एवं आईसीपीएस महिला बाल विकास खेमराज चौधरी तथा अन्य 8 परीक्षा केन्द्रों के लिए नायब तहसीलदार सूरज बंछोर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख योगेन्द्र कुमार देवांगन एवं सहायक संचालक शिक्षा एन.के. सिन्हा को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। इसके अलावा नायब तहसीलदार खीरसागर नाथ बघेल, सहायक कार्यक्रम समन्वयक डी.एन. जांगड़े एवं जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार धृतलहरे 7 परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता होंगे।

परीक्षा केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने हेतु परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनमें परीक्षा केन्द्र 2301 में मंडल संयोजक सहायक आदिवासी विकास महेन्द्र कुमार टंडन, 2302 में विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत रोहित पारेश्वर, 2303 में अनुविभागीय अधिकारी (लो.नि.वि.) श्रीमती सीमा दीवान, 2304 में प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग कमल नारायण ध्रुव, 2305 में अनुविभागीय कृषि अधिकारी सुश्री गणेश्वरी बंजारे, परीक्षा केन्द्र 2306 में उपअभियंता(वि/या) प्रीतम दास अनंत गोपनीय सामग्री पहुंचाने का कार्य करेंगे।

इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र 2307 के लिए उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप, 2308 के लिए सहायक अभियंता प्र.मं.ग्रा.स. चन्द्रहास जांगड़े 2309 के लिए सहायक संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी व्ही.पी. सिंह, 2310 के लिए सहायक अभियंता मु.मं.ग्रा.स.यो. अभिषेक साहू, 2311 के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन एच.आर. यादव एवं परीक्षा केन्द्र 2312 के लिए सहायक संचालक (योजना) शिक्षा एम.जी. सतीश नायर को परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक बनाया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *