
SRH के खिलाफ मुकाबले में RCB को 42 रन से हार, साथ ही टिम डेविड की चोट ने बढ़ाई चिंता
आईपीएल 2025 का 65वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया, जिसमें RCB को 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ा झटका रहा उनके फिनिशर टिम डेविड की चोट, जो प्लेऑफ मुकाबलों से पहले बड़ी चिंता का विषय बन गई है।
SRH ने ठोका 231 रन का स्कोर, फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए टिम डेविड
मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 231 रन बनाए। पारी के अंतिम ओवर में, जब यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे और ईशान किशन ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट खेला, तो टिम डेविड ने शानदार फील्डिंग करते हुए बाउंड्री रोकी।
हालांकि, इसी कोशिश में उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। फौरन टीम फिजियो मैदान में आए और डेविड को मैदान से बाहर ले जाया गया।

चोट के बाद भी उतरे बल्लेबाजी के लिए, लेकिन नहीं कर सके कमाल
चोट के बावजूद टिम डेविड बाद में बल्लेबाजी के लिए नंबर-8 पर उतरे, लेकिन वह केवल 5 गेंदों में 1 रन ही बना सके। इससे साफ है कि चोट का असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा।
RCB के लिए प्लेऑफ से पहले बढ़ी मुश्किलें
प्लेऑफ के बेहद करीब आ चुकी RCB के लिए टिम डेविड की चोट एक बड़ा झटका है क्योंकि वे इस सीजन में टीम के बेस्ट फिनिशर साबित हुए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह प्लेऑफ मुकाबलों तक फिट हो पाएंगे या नहीं।
