Bank Holidays: बैंक जाने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी अगले महीने बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आरबीआई की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन और ओणम समेत कई त्योहार हैं, जिसकी वजह से बैंकों में 14 दिनों (Bank Holidays in August 2023) तक काम नहीं होगा तो ऐसे में आपको बैंक जाने से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए.

आ रहे हैं कई लॉन्ग वीकेंड

अगस्त महीने में राज्यों की छुट्टियों को मिलाकर बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. इसके साथ ही कई लॉन्ग वीकेंड भी आ रहे हैं, जिसका भी आपको ध्यान रखना है. आरबीआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में काम नहीं होगा.

आइए चेक कर लें अगस्त महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे (Bank Holidays in August)

>> 6 अगस्त को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
>> 8 अगस्त को गंगटोक में तेन्दोंग ल्हो रम फात की वजह से काम नहीं होगा.
>> 12 अगस्त को दूसरे शनिवार की वजह से बैंक पूरे देश में क्लोज रहेंगे.
>> 13 अगस्त को रविवार की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
>> 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
>> 16 अगस्त को पारसी नववर्ष की वजह से मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.
>> 18 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि की वजह से गुवाहटी में बैंक बंद रहेंगे.
>> 20 अगस्त को रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
>> 26 अगस्त को चौथे शनिवार की वजह से बैंक क्लोज रहेंगे.
>> 27 अगस्त रविवार की वजह से बैंक क्लोज रहेंगे.
>> 28 अगस्त को ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
>> 29 अगस्त को तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
>> 30 अगस्त को रक्षाबंधन की वजह से जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
>> 31 अगस्त को रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में काम नहीं होगा.

चेक करें ऑफिशियल लिंक

बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

ऑनाइन बैंकिंग का ले सकते हैं फायदा

अगस्त महीने में छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे और बैंक ने यह सुविधा दी है कि लोग मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपना काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में एटीएम में से कैश निकालते समय आपको दिक्कत आ सकती है. इसलिए छुट्टियों से पहले ही कैश का इंतजाम करके रख लें.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *