छत्तीसगढ़ में राशन दुकानें बंद, दुकान संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर...

राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी परेशानी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में शासकीय उचित मूल्य (राशन) दुकानों पर राशन लेने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रदेश के राशन दुकान संचालक 1 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। लंबे समय से लंबित मांगों और कमीशन वृद्धि को लेकर दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

हड़ताल और पदयात्रा का कार्यक्रम

  • 1 अक्टूबर से प्रदेशभर की सभी राशन दुकानें बंद रहेंगी।

  • 5 अक्टूबर को चारामा से रायपुर तक 125 KM की पदयात्रा की जाएगी।

  • पदयात्रा के दौरान दुकानदार मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर अपनी छह सूत्रीय मांगें सरकार के सामने रखेंगे।

दुकानदारों की मुख्य मांगें

छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक/विक्रेता कल्याण संघ ने बताया:

  1. खाद्यान्न पर कमीशन 90 और 30 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 300 रुपए किया जाए।

  2. सेवा सहकारी समिति के विक्रेताओं को 30,000 रुपए मासिक मानदेय दिया जाए।

  3. वितरण खर्चों की भरपाई के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।

  • संघ का कहना है कि वे लंबे समय से पीडीएस योजना को निष्ठा से चला रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी आर्थिक मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

राशन हड़ताल का असर

  • राशनकार्ड धारकों को आवश्यक खाद्यान्न उपलब्ध कराने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

  • हड़ताल के कारण राज्यभर की राशन आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *