.प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिले गैस कनेक्शन के लिये महिलाओं ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद

धमतरी|News T20: धमतरी विकासखण्ड के ग्राम गंगरेल की लक्ष्मी और माधुरी आज काफी खुश हैं, क्योंकि उनका रसोई अब धुआं से मुक्त हो गया है। दरअसल विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गत दिनों गंगरेल में लगे संकल्प शिविर में अन्य ग्रामीणों के साथ-साथ लक्ष्मी यादव और माधुरी साहू भी पहुंची थीं। उन्होंने शिविर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लीं। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उन्हें मिले निःशुल्क गैस कनेक्शन के बारे में अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनाई।

महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने पर वे काफी खुश हैं। पहले उन्हें खाना पकाने के लिये जंगल से लकड़ी लाने जाना पड़ता था, जिससे समय की बर्बादी तो होती ही थी, साथ ही बारिश में लकड़ी मिलना भी मुश्किल हो जाता था। इसके अलावा रसोई भी धुआं की वजह से काली पड़ जाती और स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ता था। इससे उन्हें अपना और परिवार के स्वास्थ्य की चिंता होने लगी थी। लक्ष्मी और माधुरी संकल्प शिविर में मिले गैस कनेक्शन को हाथों में लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुये कहतीं हैं कि गैस कनेक्शन के मिल जाने से उनकी रसोई अब धुआं से मुक्ति पा गयी, समय की बचत हुई और स्वास्थ्य की चिंता से भी मुक्त हो गई।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *