
IG रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर चला अभियान
दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में 15 सितंबर से दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी –
-
एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल
-
एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू
-
एसपी बालोद योगेश पटेल
के मार्गदर्शन में 80 से अधिक टीमों और 500 पुलिस जवानों ने मिलकर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
तीन जिलों में रेड और गिरफ्तारियां
-
बालोद जिला: 50 जगहों पर दबिश, 31 आरोपी गिरफ्तार (NDPS एक्ट – 4, आबकारी एक्ट – 4, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई – 23)।
-
बेमेतरा जिला: 60 जगहों पर दबिश, 39 आरोपी गिरफ्तार (NDPS, आबकारी और प्रतिबंधात्मक एक्ट के तहत कार्रवाई)।
-
दुर्ग जिला: 160 जगहों पर दबिश, 120 आरोपी गिरफ्तार (NDPS – 16, आबकारी एक्ट – 23, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई – 89)।
जब्त नशीले पदार्थ और शराब
इस बड़े अभियान में पुलिस ने:

-
26 किलो गांजा
-
126 लीटर शराब
-
नशीली टैबलेट्स
बरामद कीं।
नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में शामिल अपराधियों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
यह अभियान समाज में सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है और युवाओं को नशे की चपेट से बचाने की दिशा में बड़ी पहल साबित हो रहा है।
