भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायपुर / देशभर के राज्यों में हुई रेप की घटनाओं को लेकर NCRB ने रिपोर्ट जारी की है। रेप के मामलों में छत्तीसगढ़ देश में 12वें नंबर पर है। छत्तीसगढ़ में साल 2021 में 1093 रेप केस दर्ज किए गए हैं। इस हिसाब से हर दिन रेप के 3 मामले सामने आए हैं। ये आकड़े सिर्फ थाने में दर्ज हुए केस के अनुसार है। कई मामलों में शिकायत तो होती ही नहीं है। जिसके कारण इसका रिकॉर्ड पुलिस के पास भी नहीं होता हैं।
वहीं रेप के ही मामलों में दूसरे राज्यों की बात की जाए तो राजस्थान में सबसे अधिक 6337, मध्यप्रदेश में 2947, उत्तर प्रदेश में 2845, महाराष्ट्र में 2496, दिल्ली में 1250, बंगाल में 1123, हरियाणा में 1716 असम में 1733 रेप के मामले सामने आए हैं। NCRB के रिकॉर्ड के मुताबिक छत्तीसगढ़ में साल 2019 में 5665, 2020 में 5056 और 2021 में 6001 मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से साल 2021 में बच्चों के खिलाफ ही अपराध बढ़ा है. इनमें बच्चों से मारपीट, प्रताड़ना, साइबर क्राइम संबंधी मामले हैं। Prevention of Children from Sexual Offenses Act यानी “POCSO” के तहत छत्तीसगढ़ में पिछले 1 साल में 2361 केस दर्ज किए गए हैं। NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों में आईपीसी और स्पेशल लोकल लॉ के तहत दर्ज मामलों में भी 2021 में इजाफा हुआ।