
दुर्ग (छत्तीसगढ़): मोहननगर थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है।
पुलिस ने भेजा DNA सैंपल, जांच में तेजी

घटना के बाद पुलिस ने DNA परीक्षण के लिए सैंपल भेज दिए हैं, ताकि सबूतों के आधार पर जल्द से जल्द अपराधी की पहचान हो सके। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को देखते हुए पुलिस ने जांच को और पारदर्शी बनाने के लिए एसआईटी गठित की है।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया जबरन आरोप का आरोप
पीड़िता के परिजनों ने बच्ची के चाचा को निर्दोष बताया है और आरोप लगाया है कि पुलिस जबरदस्ती उन्हें आरोपी बना रही है। इस आरोप के बाद पुलिस ने निष्पक्ष जांच के लिए एक स्वतंत्र टीम बनाकर जिम्मेदारियों का विभाजन किया है।
20 से अधिक लोगों से की गई पूछताछ
SIT की टीम ने पीड़िता के घर और आसपास के 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। जांच दल में मोहननगर टीआई शिव प्रसाद चंद्रा, महिला थाना से श्रद्धा पाठक, छावनी थाना के चेतन चंद्राकर और अन्य अधिकारी शामिल हैं।
CBI जांच की मांग और राजनीतिक उबाल
इस घटना को लेकर यादव समाज ने CBI जांच की मांग की है। साथ ही पीड़िता की मां को 50 लाख की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग भी की गई है। इधर, विपक्षी कांग्रेस ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग की है, जिनके पास गृह विभाग भी है।
