
रायपुर में आरोपी ने फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा दिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और लाखों की ठगी करने वाले आरोपी जयप्रकाश बघेल को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को राजनांदगांव जिले से प्रोडक्शन वारंट के जरिए पकड़ा गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन में की गई।
सोशल मीडिया पर झूठा परिचय, इंजीनियर बनकर किया विश्वास हासिल
आरोपी ने पीड़िता को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर संपर्क किया और खुद को PWD में इंजीनियर बताया। उसने शादी का झांसा देकर युवती से 25 जुलाई 2024 से 17 सितंबर 2024 के बीच किश्तों में 3,57,040 रुपये ऐंठ लिए, जिनमें से केवल 22,000 रुपये वापस किए गए।
परिवार से मुलाकात, फिर गहने भी हड़पे
आरोपी ने परिवार वालों से मुलाकात कर विवाह की योजना का नाटक किया और पीड़िता से घरेलू समस्याओं का हवाला देकर करीब एक लाख रुपये के सोने के गहने — चेन, लॉकेट, कान की बाली आदि ले लिए। उसने कहा था कि जल्दी लौटाएगा, लेकिन बाद में टालता रहा।

फ्लैट में बुलाकर किया दुष्कर्म
17 अगस्त 2024 को आरोपी ने युवती को भाठागांव स्थित अपने फ्लैट में बुलाया और वहां जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया।
एक और केस में पहले से जेल में था आरोपी
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी जयप्रकाश बघेल पहले से ही थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव के एक मामले में जेल में बंद था। इस पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए उसे अपनी हिरासत में लिया।
आरोपी पर दर्ज हुआ BNS की धारा 69 का केस
आरोपी जयप्रकाश बघेल पिता राजकुमार बघेल, निवासी ढनढन, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर पर अपराध क्रमांक 254/2025 के तहत धारा 69 BNS में मामला दर्ज किया गया है। इस केस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को ठगने और उनका शोषण करने के अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।
पुलिस की सक्रियता से शातिर आरोपी गिरफ्त में
पुरानी बस्ती पुलिस की सतर्कता और रणनीतिक कार्रवाई से एक गंभीर सोशल मीडिया अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने न सिर्फ युवती की भावनाओं और भरोसे के साथ खेला, बल्कि आर्थिक व मानसिक रूप से भी उसे नुकसान पहुंचाया। इस कार्रवाई की सार्वजनिक रूप से सराहना की जा रही है।
