झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने लालपुर इलाके के एक गर्ल्स हॉस्टल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान 10 महिलाओं को हिरासत में लिया गया और हॉस्टल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऐसे हुआ खुलासा

रांची के डीएसपी सिटी केवी रमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से लड़कियों को लाकर उन्हें सेक्स वर्क के लिए मजबूर कर रहे हैं। जानकारी की पुष्टि होने पर रविवार देर रात पुलिस ने विशेष टीम बनाकर ओम गर्ल्स हॉस्टल पर छापा मारा।

10 महिलाएं हिरासत में

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 युवतियों को हिरासत में लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि ये सभी महिलाएं बालिग हैं और अधिकतर पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। इन्हें हॉस्टल में रहने के नाम पर रखा गया था और बाद में अन्य स्थानों पर भेजा जाता था। फिलहाल सभी के पहचान पत्रों की जांच की जा रही है।

मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की तलाश

पुलिस ने हॉस्टल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हॉस्टल मालिक और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस पूरे रैकेट में कई डीलर और एजेंट शामिल हैं।

पैसे और नेटवर्क की जांच

अधिकारियों ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि युवतियों से काम कराने के एवज में भुगतान किस तरह किया जाता था और क्या यह रैकेट किसी बड़े नेशनल या इंटरनेशनल नेटवर्क का हिस्सा है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या शहर के अन्य हॉस्टलों में भी ऐसा धंधा चल रहा है।

पुलिस का सख्त रुख

पुलिस ने साफ किया है कि महिला तस्करी और सेक्स ट्रैफिकिंग जैसे अपराधों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *