‘राणा नायडू’ सीजन 2 की रिलीज डेट घोषित: 13 जून से नेटफ्लिक्स पर देखिए राणा की जबरदस्त वापसी...

वेंकटेश और राणा दग्गुबाती की दमदार जोड़ी फिर से तैयार है धमाल मचाने

नेटफ्लिक्स ने मोस्ट अवेटेड क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘राणा नायडू’ सीजन 2 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 13 जून 2025 से यह सीरीज दर्शकों को एक बार फिर रोमांच, बदला और पारिवारिक ड्रामे से भरपूर अनुभव देने के लिए तैयार है।

वेंकटेश दग्गुबाती ने शेयर किया नया पोस्टर और रिलीज डेट

एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ‘राणा नायडू’ सीजन 2 का नया पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में राणा दग्गुबाती एक आक्रामक लुक में हाथ में बैट लिए नजर आ रहे हैं। उनके साथ अर्जुन रामपाल, सुरवीन चावला और कृति खरबंदा जैसे सितारे भी दिखाई दे रहे हैं।

वेंकटेश ने पोस्ट में लिखा:
🗣️ “जब बात परिवार की हो, राणा हर हद पार करेगा। देखिए ‘राणा नायडू सीजन 2’, 13 जून से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।”

क्या है ‘राणा नायडू’ की कहानी?

इस सीरीज की कहानी एक ऐसे इंसान राणा नायडू की है जो मुंबई के फिल्म और ग्लैमर वर्ल्ड में सितारों की मुश्किलें सुलझाता है, लेकिन अपना पारिवारिक जीवन संभाल नहीं पाता। जब उसके पिता नागा नायडू 15 साल की जेल के बाद बाहर आते हैं, तो बीते हुए राज़ फिर से उभरने लगते हैं।

इससे कहानी में आता है
👉 इमोशन, बदला, और फैमिली ड्रामा का हाई वोल्टेज कॉन्फ्लिक्ट।

‘रे डोनोवन’ का देसी वर्जन है ‘राणा नायडू’

इस सीरीज को करण अंशुमान, सूपर्ण एस. वर्मा और अभय चोपड़ा ने मिलकर बनाया है, और इसका निर्माण सुंदर आरोन और लोकोमोटिव ग्लोबल ने किया है। यह मूल रूप से अमेरिकन शो ‘Ray Donovan’ का भारतीय रूपांतरण है, जिसे भारतीय दर्शकों की पसंद के अनुसार ढाला गया है।

पहला सीजन कब आया था?

‘राणा नायडू’ का पहला सीजन 10 मार्च 2023 को रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। एक्टिंग, कहानी और थ्रिलिंग प्रजेंटेशन के लिए सीजन 1 को काफी सराहना मिली थी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *