‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म का बड़ा खुलासा: झरने के नीचे नहाने वाले Bold Seen के बाद मेकर्स ने कर दी थी “Mandakini” की ऐसी हालत…
Mandakini on Bold Scenes: 1985 में राज कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी को भुलाया नहीं जा सकता। 80 के दशक में ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) फिल्म से मंदाकिनी ( Mandakini ) रातों-रात मशहूर हो गई थीं. ये फिल्म तो सुपरहिट हो गई और एक्ट्रेस के bold seen भी काफी चर्चा में आ गए.
मंदाकिनी ने उस वक्त इस फिल्म में इतने ज्यादा Hot Seen दिए थे कि खूब बवाल मचा था. लेकिन कई सालों बाद मंदाकिनी ने अब फिर से म्यूजिक सॉन्ग के जरिए कमबैक किया है.
इस गाने के द्वारा फिर से इंडस्ट्री में लौटने को एक्ट्रेस तैयार है. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने झरने के नीचे नहाने वाले Bold Seen को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
फिल्मों में Bold Seen को लेकर कह दी बड़ी बात
मंदाकिनी (Mandakini) ने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कई बातें कहीं. इस दौरान जब एक्ट्रेस से आजकल फिल्मों में दिखाए जा रहे बोल्ड सीन्स को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मैंने जब अपनी पहली फिल्म में बोल्ड सीन किया था तो लोगों ने बवाल मचा दिया था.
आजकल तो उससे ज्यादा बोल्ड चीजें हैं. अब वही लोग उसे आर्ट बताते हैं. लोग कहते थे कि राजकपूर तो ये सब जान बूझकर करते हैं. ये वो लोग थे जो उनसे जलते थे. इन लोगों से राजकपूर की कामयाबी देखी नहीं जा रही थी.
https://www.instagram.com/p/CfgHieRscZD/?utm_source=ig_web_copy_link
मेरी हुई बदनामी
इसके साथ ही मंदाकिनी ने कहा कि ‘जो बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाला सीन था उसे लेकर ना जाने क्या-क्या कहा गया. दरअसल, जो ब्रेस्ट फीडिंग का प्रोसेज था.
उसे प्रोजेक्ट ऐसे किया गया था.अगर मैं उसे अभी प्रैक्टिकली करके दिखाऊं तो आप उसे समझ पाएंगे. उस वक्त जो बदनामी होनी थी तो हो गई. लोगों को मेरे बारे में जैसा सोचना था वो सोच लिया.”
https://www.instagram.com/p/CgpR72tJO2_/?utm_source=ig_web_copy_link
नहाने वाले सीन के बाद लोग ऐसा करने लगे थे बर्ताव
आगे बात करते हुए मंदाकिनी ने कहा- ‘मैंने झरने के नीचे नहाने वाला जो सीन दिया था उसके बाद तो इंडस्ट्री में टैग सा लग गया. हर कोई नहाने वाले सीन को अपनी फिल्म में दिखाना चाहता था. यहां तक कि कई फिल्म मेकर ने फिल्मों में नहाने वाले सीन जबरदस्ती थी डाले.
लेकिन कोई भी उसे सही तरीके से शूट नहीं कर पाया. मैंने जब उस सीन को किया तो वो मेरी पहली फिल्म थी. राजकपूर के साथ काम करने का हर एक का सपना होता है.
उनकी फिल्म में मुझे उस तरह का सीन करने में कोई असहजता नहीं हुई. लेकिन ऐसा नहीं था कि मेरा हर फिल्म मेकर के प्रति वही कॉन्फिडेंस रहेगा.’ अब मंदाकिनी और उनके पति मुंबई में एक तिब्बती हर्बल सेंटर चलाते हैं। इसके अलावा मंदाकिनी तिब्बत योग भी सिखाती हैं।