
Raksha Bandhan 2025: पूरे देश में 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सभी भाई अपनी बहनों के लिए कुछ ना कुछ खास करते हैं। भाई-बहन का रिश्ता बेहद अलग और खास होता है। अगर आप भी इस दिन अपनी बहन को दिखाने के लिए भाई-बहन के रिश्ते पर बनी फिल्मों की तलाश में हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं भाई-बहन पर बनी बेस्ट फिल्मों के बारे में…
भाई-बहन पर बनी बेस्ट फिल्में
जिगरा
फिल्म ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट और वेदांग रैना ने अहम रोल अदा किया है। ये फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर बनी है। अगर आप भी रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन के रिश्ते पर बनी फिल्म तलाश कर रहे हैं, तो फिल्म ‘जिगरा’ एक बेस्ट फिल्म है। इस फिल्म में आपको देखने मिलेगा कि कैसे एक बहन अपने भाई की रक्षा करती है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और आप इसे वहां देख सकते हैं।

रक्षाबंधन
रक्षाबंधन के त्योहार पर अगर आप भी बेस्ट फिल्म की तलाश में हैं, तो ‘रक्षाबंधन’ एक कमाल की फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने अहम रोल अदा किया है। फिल्म जी5 पर मौजूद है और आप इसे घर बैठे अपनी बहनों के साथ देख सकते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार चार बहनों के बड़े भाई बने हैं और उनका रोल अदा कर रहे हैं।
सरबजीत
फिल्म ‘सरबजीत’ भी इस लिस्ट में आती है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत नाम के एक शख्स का रोल अदा किया है। इसके अलावा फिल्म में ऐश्वर्या राय ने सरबजीत की बहन का रोल निभाया है, जो सिस्टम के खिलाफ अपने भाई को झूठे आरोपों से बाहन निकालने में लड़ाई लड़ती नजर आई है।
फिजा
करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फिजा’ भी इस लिस्ट में आती है। फिल्म में इन दोनों स्टार्स ने भाई-बहन का रोल अदा किया है। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। फिल्म में दिखाया गया है कि ये दोनों भाई-बहन एक दंगे के दौरान बिछड़ गए थे, लेकिन जब दोनों मिलते हैं, तो पूरी कहानी एक नए मोड़ में नजर आती है।
