IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स का बड़ा फैसला, कुमार संगकारा बने नए हेड कोच...

राजस्थान रॉयल्स ने संगकारा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा बदलाव करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को हेड कोच नियुक्त किया है। संगकारा अब राहुल द्रविड़ की जगह RR के नए मुख्य कोच के रूप में टीम की कमान संभालेंगे।

संगकारा इससे पहले IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाए गए थे। अब वह दोहरी भूमिका निभाते हुए टीम के प्रदर्शन में सुधार की कोशिश करेंगे।

पहले भी रह चुके हैं RR के हेड कोच

48 वर्षीय संगकारा 2021 से 2024 तक राजस्थान के हेड कोच रह चुके हैं।
IPL 2025 में टीम का हेड कोच राहुल द्रविड़ को बनाया गया था, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के बाद द्रविड़ ने पद छोड़ने का फैसला किया

द्रविड़ के कार्यकाल में RR का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही। 14 में से केवल 4 मैचों में जीत दर्ज हुई।

हेड कोच बनने पर संगकारा का बड़ा बयान

पद संभालने के बाद संगकारा ने कहा—

  • “हेड कोच के रूप में लौटकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

  • “हमारी कोचिंग टीम बेहद अनुभवी है—विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड—सभी अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं।”

  • “हम खिलाड़ियों को बेहतरीन तरीके से तैयार करेंगे और एक मजबूत टीम बनाना हमारा लक्ष्य है।”

संगकारा के नेतृत्व में पहले:

  • 2022 में राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुंचा

  • 2024 में टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई

अब IPL 2026 में RR इसी सफलता को दोहराना चाहेगा।

टीम को नए कप्तान की तलाश – संगकारा के सामने नई चुनौती

संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स कप्तानविहीन हो गई है।
अब RR को एक ऐसे कप्तान की तलाश है जो टीम को अगला स्तर दिला सके।

संभावित कप्तान विकल्प:

  • यशस्वी जायसवाल

  • रियान पराग

  • ध्रुव जुरेल

  • रवींद्र जडेजा (फ्रेंचाइजी में नए शामिल)

देखना दिलचस्प होगा कि संगकारा और मैनेजमेंट किस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *