इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा बवाल

रायपुर। भारतीय सेना के हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर रायपुर की एक युवती लूजिना खान की सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है। युवती ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मासूम बच्चों का कत्ल वाहवाही के लिए किया गया, जिसे लेकर बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है।

सेना को बताया गलत, आतंकी हमले पर उठाए सवाल

लूजिना खान की वायरल पोस्ट में कहा गया था:

“पहलगाम अटैक निंदनीय था, पर आपसे चूक हुई। आपने रैंडम अटैक कर निर्दोषों को मारा।”

युवती का कहना था कि वह भारत द्वारा किए गए जवाबी हमले को इंसाफ नहीं मानती, और मासूमों की मौत को गंदी सियासत बताया।

संगठनों का विरोध, देशद्रोह का आरोप

पोस्ट वायरल होते ही बजरंग दल समेत कई संगठनों ने इसे देशद्रोह करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने रायपुर पुलिस से युवती की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मोर्चा खोल दिया है।

माफी मांगकर बचने की कोशिश

विवाद गहराने के बाद लूजिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट कर माफी मांगी है। हालांकि, संगठनों का कहना है कि माफी से अब बात नहीं बनेगी, और युवती पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए

सोशल मीडिया पर छाया मामला

इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त बहस छेड़ दी है। लोग इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी बनाम देश की सुरक्षा के मुद्दे के रूप में देख रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *