रायपुर: रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनावी खर्चों पर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
Chhattisgarh Latest samachar, viral news हिंदी | NewsT20
Chhattisgarh के Latest Samachar, viral news Hindi / हिंदी में NewstT20 प्रकाशन करता हैं। Chhattisgarh की सच्ची news की जानकारी के लिये newsT20 को Follow करें
निर्वाचन व्यय की जांच के लिए जिले में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। साथ ही, नौ उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 12 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी), और दो वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) का गठन किया गया है। ये दल निर्वाचन व्यय की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे और किसी भी अवैध खर्च या गतिविधि को रोकने में अहम भूमिका निभाएंगे।
निर्वाचन व्यय की निगरानी और नियंत्रण के लिए चार स्थैतिक नाकों का भी गठन किया गया है:
ये स्थैतिक नाके चुनाव के दौरान अवैध लेन-देन, शराब या अन्य अवैध सामग्रियों के परिवहन को रोकने के लिए काम करेंगे।
इस कड़ी व्यवस्था से निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित कर रहा है कि उपचुनाव में किसी भी तरह की अनियमितताओं को सख्ती से रोका जा सके, और आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन हो सके।