रायपुर दक्षिण उपचुनाव 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को इस सीट से मैदान में उतारा है। कांग्रेस की ओर से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, हालांकि कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने नामांकन फॉर्म ले लिया है। रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट के लिए 13 नवंबर 2024 को मतदान और 23 नवंबर 2024 को मतगणना होगी।

नामांकन की अंतिम तिथियां:

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2024
  • संवीक्षा की तिथि: 28 अक्टूबर 2024
  • नाम वापस लेने की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2024

रायपुर दक्षिण विधानसभा में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की संभावना है।

ग्राम सभाओं का आयोजन:

छत्तीसगढ़ के निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने उपचुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को ग्राम सभाओं के आयोजन के निर्देश दिए हैं। 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2024 तक हर ग्राम पंचायत में निर्वाचक नामावली का निरीक्षण किया जाएगा। 26 और 27 अक्टूबर को ग्राम सभाओं का आयोजन कर नामावली का पठन होगा।

BJP Raipur South Sunil Soni

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *