
मामला क्या है?
रायपुर जिले से बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत नंदनवार ने ग्राम पंचायत बांसकुड़ा के सचिव जगदीश ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है।
निलंबन की वजह
अधिकारियों के अनुसार, पंचायत सचिव जगदीश ध्रुव ने अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता दिखाई और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की बार-बार अवहेलना की। इसके साथ ही, उनके कार्य में लापरवाही और जिम्मेदारी की कमी पाई गई। इन कारणों से उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

प्रशासन की अगली कार्यवाही
पंचायत कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने ग्राम पंचायत छपोराडीह के सचिव किशोर कुमार ध्रुव को बांसकुड़ा पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इससे पंचायत के दैनिक कार्यों में किसी तरह की रुकावट न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।
प्रशासन का सख्त संदेश
महासमुंद जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कर्तव्यों में लापरवाही या आदेशों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निलंबन सरकारी कामकाज में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।
