Raipur News: हेरोइन सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़, 8 पेडलर्स समेत 11 आरोपी गिरफ्तार...

एक महिला भी शामिल, SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने किया खुलासा

पहली बड़ी कार्रवाई – टिकरापारा क्षेत्र

रायपुर, 12 अगस्त 2025 – रायपुर पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई नेटवर्क में पेडलिंग करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह नेटवर्क पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ तक सक्रिय था।

4 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पंजाब और स्थानीय नेटवर्क के 9 आरोपियों को पकड़ा गया था। इनके पास से

  • 1 करोड़ रुपये की हेरोइन

  • मोबाइल फोन

  • क्रेटा कार (CG/04/QH/7491)

  • तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, एटीएम कार्ड, चेकबुक
    बरामद किए गए।

इनसे पूछताछ के बाद हेरोइन की बिक्री करने वाले 8 पेडलर्स को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार 8 पेडलर्स के नाम

  1. मुजम्मिल खान उर्फ बाबा – ताज नगर, टिकरापारा, रायपुर

  2. छत्रपति अम्भोरे उर्फ ददु – महावीर नगर, राजेंद्र नगर, रायपुर

  3. रितुराज ठाकुर – दरभंगा, बिहार (फिलहाल हीरापुर, रायपुर)

  4. हुसैन खान उर्फ मुर्गी – गोकुल नगर, टिकरापारा, रायपुर

  5. मोहम्मद फोरात अब्बास – मोमिन पारा, आजाद चौक, रायपुर

  6. शिशिर राय – सागर, म.प्र. (फिलहाल सुंदर नगर, रायपुर)

  7. संतोष धनवानी – कटोरा तालाब, सिविल लाइन, रायपुर

  8. सैय्यद आसीफ अली – नया पारा, गोलबाजार, रायपुर

दूसरी कार्रवाई – कोतवाली क्षेत्र

11 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि नेहरू नगर, बूढ़ातालाब कंटेनर के पास एक महिला और दो युवक हेरोइन बेचने की फिराक में हैं। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

  • मोहम्मद जाहिद – संजय नगर, टिकरापारा, रायपुर

  • साहिल रज़ा – संजय नगर, टिकरापारा, रायपुर

  • अफजिया अख्तर उर्फ मेहक – नेहरू नगर, कोतवाली, रायपुर

बरामदगी:

  • 6.42 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)

  • 3 मोबाइल फोन (कीमत ₹1,20,000)

SSP का बयान

SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह कार्रवाई ड्रग्स के बढ़ते नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। पुलिस आगे भी इसी तरह के अभियान तेज करेगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *