रायपुर | स्थानीय समाचार
राजधानी रायपुर के अमानाका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीबंध इलाके में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। यहां घर में लगी भीषण आग में 70 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमार गुप्ता की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह 7:30 बजे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई। हादसे के वक्त बुजुर्ग घर में अकेले मौजूद थे, जबकि उनका बेटा बाहर से घर में ताला लगाकर काम पर गया हुआ था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण रूम हीटर बताया जा रहा है।
दरवाजा बंद होने से नहीं बच सके बुजुर्ग
आग लगते ही पूरा कमरा कुछ ही मिनटों में धुएं और लपटों से भर गया। अंदर फंसे बुजुर्ग मदद के लिए चीखते रहे। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बाहर से ताला लगे होने के कारण दरवाजा नहीं खुल पाया।
फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने पर आक्रोश
स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक आग पर काबू पाने में काफी देर हो चुकी थी और बुजुर्ग की जान नहीं बचाई जा सकी। इस देरी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गई।
पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सूचना मिलने पर अमानाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आग लगने के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है।