
CG Crime News Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मिले सूटकेस में युवक की लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मर्डर केस में महिला और एक वकील सहित दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। घटना की CCTV फुटेज भी सामने आ चुकी है, जिसमें हत्या के बाद ट्रंक खरीदने और शव को ठिकाने लगाने की पूरी प्लानिंग नजर आ रही है।
ट्रंक में बंद शव, ऊपर था सीमेंट का प्लास्टर
-
मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई है।
-
आरोपी वकील और उसकी पत्नी ने किशोर की गला रेतकर हत्या की।
-
शव को सूटकेस में बंद कर ऊपर सीमेंट का प्लास्टर चढ़ा दिया गया ताकि बदबू और पहचान को छुपाया जा सके।
-
इसके बाद शव को एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया।
हत्या के बाद गोलबाजार से खरीदी गई ट्रंक, CCTV से हुआ खुलासा
-
एक CCTV फुटेज में आरोपी युवक और महिला को गोलबाजार में ट्रंक खरीदते हुए देखा गया।
-
22 जून को सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे के बीच आरोपी ईवी स्कूटर पर पहुंचे और शब्बीर पेटी वाले से ट्रंक खरीदी।
-
पेटी को ऑटो से ले जाकर कार में रखा गया, जो बाद में लाश ढोने के लिए इस्तेमाल हुई।
फर्जी नंबर प्लेट वाली कार भी जब्त, हत्या के बाद की गई थी नंबर प्लेट की हेरफेर
-
सीसीटीवी में दिखी मारुति कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
-
कार पर जो नंबर प्लेट लगी थी, वो असल में एक सैंट्रो कार के नाम पर रजिस्टर्ड है।
-
पुलिस को शक है कि आरोपियों ने हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए नंबर प्लेट बदल दी।
दुर्गंध से हुआ खुलासा, स्थानीय लोगों ने दी थी सूचना
-
शव जिस इलाके में फेंका गया था, वह जगह इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 से थोड़ी दूर है।
-
इलाके में बदबू फैलने के बाद लोगों ने डीडी नगर पुलिस को सूचना दी।
-
जब पुलिस ने पेटी खोली तो उसके अंदर सूटकेस और फिर सीमेंट में ढंकी लाश मिली।
दिल्ली से हिरासत में लिए गए वकील और महिला
-
रायपुर पुलिस ने अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी को दिल्ली से हिरासत में लिया है।
-
दोनों आरोपी हत्या के बाद फ्लाइट से दिल्ली भाग गए थे।
-
मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच जारी है और पुलिस आज देर शाम तक मीडिया के सामने खुलासा कर सकती है।
