रायपुर में हिट एंड रन मामला: विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह हिरासत में...

तेलीबांधा थाना क्षेत्र में देर रात हादसा

राजधानी रायपुर में एक बार फिर हिट एंड रन की गंभीर घटना सामने आई है। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे अग्रसेन धाम के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।

बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

हादसे में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।

कार चला रहा था विधायक पुत्र लक्की सिंह

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे के समय कार में भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह, दो युवक और दो युवतियां सवार थे। बताया जा रहा है कि कार स्वयं लक्की सिंह चला रहे थे

पुलिस ने मुख्य आरोपी को लिया हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक पुत्र लक्की सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। वहीं कार में सवार अन्य तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश तेज़ी से की जा रही है।

वैधानिक कार्रवाई जारी: थाना प्रभारी

तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि आरोपी लक्की सिंह के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *