Raipur Satta News: सट्टेबाजी गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुराने मामले से भी जुड़ा है तार

क्राइम ब्रांच की रेड में पार्षद नंदू लालवानी गिरफ्तार

रायपुर में सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायपुर नगर निगम के पार्षद नंदू लालवानी को करोड़ों की सट्टा खाईवाली में संलिप्त पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

हिसाब-किताब और रिकॉर्ड से खुला राज

जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से सट्टे की रकम से जुड़े गोपनीय दस्तावेज, खाते-बही और मोबाइल रिकॉर्ड्स बरामद हुए हैं। इन सबूतों से साफ है कि आरोपी लंबे समय से सट्टेबाजी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।

एक और सट्टा गैंग का हुआ भंडाफोड़

नंदू लालवानी की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य पैनल सट्टा गैंग का भी पर्दाफाश किया है। यह गिरोह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सट्टा संचालन में लिप्त था।

पुराना मामला भी आया सामने: पहले भी हो चुकी है FIR

गौरतलब है कि सितंबर 2023 में तिल्दा नेवरा क्षेत्र में सट्टे की रकम को लेकर मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसमें नंदू लालवानी का नाम भी आया था। उस वक्त भी उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था और हिरासत में लिया गया था।

फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी, अन्य आरोपी भी रडार पर

फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम नंदू लालवानी से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह से जुड़े कई और चेहरे सामने आ सकते हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *