रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 23 जनवरी को रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फरवरी में होने वाले ICC Men’s T20 World Cup से पहले टीम इंडिया शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। पहले मैच में 238 रनों की तूफानी पारी के बाद रायपुर में भी चौकों-छक्कों की बारिश के पूरे आसार हैं।

मैच के चलते ट्रैफिक और पार्किंग का खास प्लान

मैच देखने रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट और पार्किंग व्यवस्था लागू की है, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी तरह की परेशानी न हो।

दर्शकों के लिए निर्धारित यातायात मार्ग

रायपुर शहर से स्टेडियम जाने का रूट

तेलीबांधा थाना तिराहा → NH-53 → सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → नया रायपुर मार्ग → स्टेडियम तिराहा → साईं अस्पताल रोड
पार्किंग: साईं अस्पताल पार्किंग, सेंध तालाब पार्किंग
वहां से पैदल स्टेडियम प्रवेश

बिलासपुर की ओर से आने वाले दर्शक

बिलासपुर–रायपुर रोड → धनेली नाला → रिंग रोड-03 → विधानसभा चौक → राजू ढाबा जंक्शन → NH-53 → मंदिर हसौद → नवागांव स्टेडियम टर्निंग
पार्किंग: परसदा पार्किंग, कोसा पार्किंग

बलौदाबाजार–खरोरा रूट

विधानसभा ओवरब्रिज चौक → रिंग रोड-03 → विधानसभा चौक → राजू ढाबा → NH-53 → मंदिर हसौद → नवागांव → स्टेडियम टर्निंग
पार्किंग: परसदा और कोसा पार्किंग

धमतरी–जगदलपुर रूट

अभनपुर → केंद्री → उपरवारा → मंत्रालय (DDU) चौक → कोटराभाठा → सेंध तालाब
पार्किंग: साईं अस्पताल और सेंध तालाब

दुर्ग–भिलाई से आने वाले दर्शक

टाटीबंध → रिंग रोड-01 → पचपेढ़ीनाका → तेलीबांधा तिराहा → NH-53 → सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → नया रायपुर → स्टेडियम तिराहा
पार्किंग: साईं अस्पताल, सेंध तालाब

महासमुंद–सरायपाली रूट

आरंग → स्टेडियम टर्निंग
पार्किंग: परसदा और कोसा पार्किंग

पासधारी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था

जिन वाहनों को Parking Pass A से G जारी किया गया है, वे सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम तक जा सकेंगे।
पार्किंग: A, B, C, D, E, F, G

स्टेडियम में खाने-पीने के तय रेट

दर्शकों से ओवररेटिंग रोकने के लिए सभी फूड आइटम के रेट पहले से निर्धारित किए गए हैं—

  • समोसा (100 ग्राम) – ₹50

  • सैंडविच – ₹60

  • बर्गर – ₹80

  • पिज़्ज़ा – ₹250

  • पॉपकॉर्न (कोन) – ₹60 | (टब) – ₹100

  • वेज मोमो – ₹150 | चिकन मोमो – ₹200

  • फ्राई मोमो (वेज) – ₹200 | चिकन – ₹250

  • पानी (250 ml) – ₹10

  • वेफर्स/आइसक्रीम – MRP पर

फूड स्टॉल कर्मचारियों की टी-शर्ट पर रेट लिखे होंगे और स्टेडियम में मेन्यू बोर्ड लगाए जाएंगे।

मैच टाइमिंग और एंट्री नियम

  • मैच शुरू: शाम 7 बजे

  • गेट खुलेंगे: दोपहर 4 बजे

  • पहली पारी के बाद: स्टेडियम में एंट्री पूरी तरह बंद

स्टेडियम में प्रतिबंधित सामान

सुरक्षा कारणों से ये वस्तुएं पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी—
बोतल, टिन, कैन, लाइटर, सिगरेट, छतरी, हेलमेट, पावर बैंक, कैमरा, सेल्फी स्टिक, बैकपैक, सिक्के, पटाखे, हथियार और बाहर का खाना या शराब।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *