Raipur Breaking: “बहन से बात क्यों की?” कहकर युवक की सरेआम बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल – पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र से एक दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। रथयात्रा के दौरान कुछ युवकों ने एक युवक को सरेआम पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित युवक को जमीन पर गिराकर लगातार लात, घूंसे और डंडों से मारा जा रहा है, जबकि पास खड़े लोग मूकदर्शक बने रहे

वजह: “तू मेरी बहन से क्यों बात करता है?”

घटना की वजह सामने आई है कि हमलावर युवक पीड़ित द्वारा उनकी बहन से बातचीत करने से नाराज़ थे। इसी बात को लेकर युवक पर हमला किया गया। पीड़ित ने बताया कि वह गंभीर रूप से घायल है, लेकिन आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं

पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

घटना के बाद पुलिस की धीमी कार्रवाई और गिरफ्तारी ना होने से लोगों में गहरी नाराजगी है। स्थानीय नागरिक सवाल कर रहे हैं कि आखिर कानून का डर किसे है, जब आरोपी खुलेआम गुंडागर्दी करते फिर रहे हैं?

पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और प्रशासन से न्याय की अपील की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *