Raipur Breaking News: वासु कोचिंग संचालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा विवाद का ज़िक्र

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की, दोपहर 12 बजे की है घटना

रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। वासु कोचिंग सेंटर के संचालक वासुदेव चंद्रा (56 वर्ष) ने अपने ही कोचिंग सेंटर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

स्टाफ ने देखा फांसी पर झूलते—तुरंत दी पुलिस को सूचना

कोतवाली थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह के अनुसार, घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है।
कोचिंग स्टाफ जब कमरे में गया तो उन्होंने वासुदेव को फांसी पर लटका देखा। घबराकर स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके का निरीक्षण करते हुए कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है।

सुसाइड नोट में पारिवारिक विवाद का ज़िक्र—पुलिस कर रही जांच

प्रारंभिक जांच के अनुसार, सुसाइड नोट में वासुदेव ने पारिवारिक विवाद को अपनी आत्महत्या का कारण बताया है।
फिलहाल पुलिस नोट की भाषा और घटनाक्रम का विस्तृत विश्लेषण कर रही है, ताकि वास्तविक वजह साफ हो सके।

लोकप्रिय शिक्षक थे वासुदेव—सुबह तक दिखे थे बिल्कुल सामान्य

मृतक वासुदेव चंद्रा शैलेंद्र नगर निवासी थे और कई वर्षों से रायपुर में कोचिंग सेंटर चला रहे थे।
स्थानीय लोगों और छात्रों ने बताया कि—

  • वासुदेव शांत स्वभाव के थे

  • किसी विवाद में नहीं पड़ते थे

  • सुबह तक बिल्कुल सामान्य थे

  • उन्होंने दिनभर की कक्षाओं की भी प्लानिंग की थी

उनकी अचानक मौत की खबर से छात्र और पड़ोसी सदमे में हैं।

CCTV फुटेज की जांच जारी—परिजनों के बयान दर्ज

पुलिस ने घटना की सभी संभावित कोणों से जांच शुरू कर दी है।

  • कोचिंग सेंटर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं

  • परिजनों व जानकारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं

  • प्रारंभिक रूप से पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है

पुलिस ने अपील की है कि मानसिक तनाव या पारिवारिक विवाद जैसी स्थितियों में लोग विशेषज्ञों या परिजनों से बात करें और गलत कदम न उठाएं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *