Raipur Breaking: पत्थर खदान में बोरी से निकली सड़ी-गली लाश, इलाके में मचा हड़कंप...

रायपुर की दिल दहला देने वाली वारदात, हत्या की आशंका, FSL जांच में जुटी पुलिस

पत्थर खदान के पानी में तैर रही थी बोरी, बाहर निकला मानव पैर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेंद्री गांव के पास स्थित एक पुरानी पत्थर खदान से गुरुवार शाम एक बोरी में बंद लाश बरामद की गई। बोरी में से एक मानव पैर बाहर निकला देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और FSL टीम ने शुरू की बारीकी से जांच

घटना की जानकारी मिलते ही राखी थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच, और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। बोरी को बाहर निकालकर खोलने पर एक अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिली। लाश से तेज बदबू आ रही थी और शरीर बुरी तरह गल चुका था।

तीन से चार दिन पुरानी लग रही है लाश

पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया गया कि यह कम से कम 3–4 दिन पुराना है। शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि शरीर काफी हद तक डिकंपोज हो चुका है।

हत्या का शक, सुनियोजित साजिश की संभावना

पुलिस को संदेह है कि यह मामला एक सुनियोजित हत्या का हो सकता है। शव को बोरी में पैक करके पानी में फेंका गया है, जिससे स्पष्ट है कि साक्ष्य छिपाने की कोशिश की गई है। सभी थानों की गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाली जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों और मजदूरों से पूछताछ जारी

पुलिस खदान के आसपास रहने वाले ग्रामीणों और मजदूरों से पूछताछ कर रही है कि क्या किसी संदिग्ध को हाल में क्षेत्र में देखा गया था। साथ ही आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा रहस्य

शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। PM रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई – गला घोंटकर, सिर पर वार करके या किसी और तरीके से।

हत्या, दुर्घटना या साजिश – क्या है सच्चाई?

फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है – यह हत्या है, दुर्घटना या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा। मृतक की पहचान के बाद मामला और स्पष्ट होगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *