
रायपुर-पाटन मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा
राजधानी रायपुर के अभनपुर-पाटन मार्ग पर मंगलवार शाम को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर चंडी मोड़ के आगे पलट गया। इस हादसे में लगभग 12 लोग घायल हो गए हैं।
45 लोग सवार थे, चौथिया कार्यक्रम में जा रहे थे
जानकारी के अनुसार, पिकअप वा में करीब 45 लोग सवार थे, जो गोरबट्टी (आरंग) से बोरिद (पाटन) एक चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में एक मवेशी को बचाने के प्रयास में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वाहन सड़क किनारे पलट गया।

चीख-पुकार के बीच राहगीरों ने की मदद
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने राहत कार्य में मदद करते हुए घायल यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
अभनपुर पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और सभी घायलों को अभनपुर सामुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
