
रायपुर। मानसून जाते-जाते छत्तीसगढ़ में कहर मचा रहा है। राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही गरज-चमक और तेज हवाओं का भी अलर्ट है।

कुछ जिलों में मौसम रहेगा सुहावना
मौसम विभाग ने बताया कि कोरबा, रायगढ़ और बलरामपुर जिलों में लोगों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं अन्य जिलों में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित रह सकता है।
बिजली गिरने और तेज अंधड़ का खतरा
मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को बिजली गिरने और तेज अंधड़ के संभावित खतरे के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान बेवजह घर से बाहर न निकलें और खुले में रहने से बचें।
जनता से सावधानी की अपील
-
बारिश और गरज-चमक के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें।
-
खुले में रहकर जोखिम न उठाएं।
-
वाहन चलाते समय सतर्क रहें और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें।
मौसम विभाग ने कहा कि मौसम में बदलाव अभी जारी रहेगा, इसलिए लोग सतर्क रहें और सरकारी निर्देशों का पालन करें।
