By Poornima

भिलाई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेल कर्मी पर स्कूली छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। ब्लैकमेल कर करीब छह साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।


22 वर्षीय युवती तोरवा क्षेत्र में रहती है। उसने बताया कि जब वह 14 साल की थी और स्कूल में पढ़ती थी, तब सफेद खदान निवासी रेलवे कर्मचारी अनुराग शेखर सिन्हा उसके घर आकर ट्यूशन पढ़ाता था। साल 2016 में उसने नोट्स बनाने के बहाने छात्रा को अपने घर बुलाया।

युवती ने बताया कि जब वह नोट्स लेने ट्यूशन टीचर रेलकर्मी के घर गई, तब वह अकेला था। इस दौरान उसे कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया, जिसके बाद उसने रेप किया और अपने मोबाइल में न्यूड वीडियो बना लिया था। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करने लगा। यह सिलसिला करीब छह साल तक चलता रहा। उसने डर के कारण इस घटना की जानकारी घरवालों को नहीं दी।

शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा

पीड़िता ने आरोप लगाया है वह बालिग हुई तब उनके माता पिता ने सामाजिक रीति रिवाज के साथ समाज के युवक से शादी करा दी। शादी के बाद भी वह पीछा नहीं छोड़ा और धमका कर उसके साथ संबंध बनाते रहा। मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। शादी के एक साल बाद अनुराग ने युवती को अकेले मिलने के लिए बुलाया। फिर उसके कपड़े उतरवा कर उसके पति को वीडियो कॉल कर दिया। न्यूड वीडियो भी उसके पति को भेज दिया। जिसके बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया और वह मायके में आकर रहने लगी।


दो टीआई बदल गए पर नहीं लिखी FIR

पीड़िता ने आरोप लगाया है पूर्व में टीआई सुनील तिर्कों के कार्यकाल में वह घटना की रिपोर्ट लिखाने तोरवा थाना गई थी। उस दौरान उनसे लिखित शिकायत लेकर चलता कर दिया गया था। तबादला होने के बाद टीआई सुरेन्द्र स्वर्णकार के कार्यकल में भी उसने शिकायत की। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब टीआई कमला पुसाम के पास युवती ने शिकायत की, तब उन्होंने उच्च अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी और उनके निर्देश पर आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है।

News T 20 से चर्चा के दौरान TI कमला ने कह डाली ये बातें

टीआई कमला पुसाम ने  _News T 20 की रिपोर्टर पूर्णिमा से चर्चा के दौरान बताया कि रिपोर्ट लिखे जाने के बाद से पुलिस टीम अपराधी को पकड़ने मे जुट गई है।उसके ऑफिस ,घर ,और रिश्तेदारों से लगातार पूछताछ कि जा रही है। जल्द ही अपराधी के पकड़े जाने कि उम्मीद है।

अपराधी के पकड़े जाने पर पास्को एक्ट के अलावा और भी धाराएं जोड़ी जाएगी

पीड़िता को न्याय दिलने और अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया तोरवा थाना प्रभारी कमला ने।

 

 

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *