Railway Bharti 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई टेक्नीशियन के 14 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए कल आवेदन की आखिरी तारीख है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन फॉर्म में करेक्शन 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक किया जा सकता है.
आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए अप्लीकेशन विंडो दो अक्टूबर 2024 को दोबारा खोली गई थी. आवेदन करने क के लिए 16 अक्टूबर तक का समय दिया गया था. पहले इस भर्ती के लिए आवेदन मार्च-अप्रैल में मांगे गए थे. उस वक्त कुल रिक्त पदों की संख्या 9144 थी. लेकिन वैकेंसी बढ़ाकर 14,298 किए जाने के साथ ही अप्लीकेशन विंडो भी दोबारा ओपन की गई.
Railway Bharti 2024 : रेलवे में टेक्नीशियन की वैकेंसी
टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल-1092
टेक्नीशियन ग्रेड III सिग्नल-8052
टेक्नीशियन ग्रेड III (वर्कशॉप एवं पीयू)-5154
Railway Bharti 2024 : टेक्नीशियन भर्ती के लिए योग्यता
आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड III सिग्नल पद के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ आईटीआई भी किया होना चाहिए. जबकि टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल पद के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/बीएससी (फिजिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटीआई) किया होना चाहिए.
Railway Bharti 2024 : टेक्नीशियन भर्ती के लिए उम्र सीमा
टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल पद के लिए उम्र सीमा 18 से 36 साल और टेक्नीशियन ग्रेड III सिग्नल पद के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल है. एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) को तीन साल, एक्स सर्विसमैन को 3 साल से आठ साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 8 से 15 साल की छूट मिलेगी.
Railway Bharti 2024 : टेक्नीशियन भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस
आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस 500 रुपये है. जबकि आरक्षित वर्ग के लिए अप्लीकेशन फीस 250 रुपये है. सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की पूरी अप्लीकेशन फीस और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों की 400 रुपये वापस कर दी जाएगी.