Railway Bharti 2024 : भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट के करीब 5600 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती का नोटिफिकेशन इसी जनवरी महीने में कभी भी जारी हो सकता है.
असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती रेलवे के 21 जोन में होगी. आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 का नोटिफकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट के साथ रोजगार समाचार पत्र में भी आएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्यता, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी.
असिस्टेंट लोको पायलट का वेतनमान
भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी पे स्केल 19900- 63200/- (Level-2) के अनुसार मिलेगी.
योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए 10वीं के साथ फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक या इसके समकक्ष ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए. या 10वीं पास करके मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/आटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो यह 18 से 30 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा.