बिलासपुर। बिलासपुर में रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले ADRM के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह स्कूल जाने के लिए मां उठाने के लिए पहुंची तो कमरे में बेटे की लाश फंदे से लटकती मिली। मां के मुताबिक रात में खाने के बाद वो सोने चला गया था। युवल कुमार (16) जैन इंटरनेशनल स्कूल में ग्यारहवीं में पढ़ता था। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेलवे में पदस्थ ADRM श्यामसुंदर वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर हैं। गुरुवार की रात घर पर पत्नी और दो बेटे थे। पति श्यामसुंदर घर पर नहीं थे, ऑफिस के काम से शहर से बाहर थे। दोनों बेटों में युवल सबसे बड़ा बेटा था।

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद माता-पिता सदमे में है। इसलिए उनसे ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई। मां बिलख-बिलखकर रो रही है। वहीं, पिता ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया। बाद में उनका बयान दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

तारबाहर थाने के एसआई श्रवण कुमार ने बताया कि छात्र के फांसी लगाकर खुदकुशी करने की जानकारी मिलने के बाद मौके की जांच की गई। कमरे की तलाशी लेने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती पूछताछ में अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। छात्र से मिले मोबाइल की साइबर सेल से जांच कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *