Railway Update: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। बिलासपुर मंडल के बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का काम तेज़ी से जारी है। इसी कारण 8 से 12 दिसंबर 2025 तक कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी।
चांपा–खरसिया सेक्शन के बाराद्वार स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे, जिसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है।
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द? (Full Train Cancel List)
रेलवे के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनें निर्धारित तिथियों में रद्द रहेंगी—
1️⃣ 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर
-
9 से 13 दिसंबर तक बिलासपुर में ही समाप्त होगी
-
बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच रद्द
2️⃣ 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर
-
9 से 13 दिसंबर तक बिलासपुर से प्रारंभ होगी
-
झारसुगुड़ा से बिलासपुर के बीच रद्द
अन्य रद्द ट्रेनों की सूची
-
68738/68737 – बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
-
9 से 13 दिसंबर तक रद्द
-
-
68736 – बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर
-
8 से 12 दिसंबर तक रद्द
-
-
68735 – रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
-
9 से 13 दिसंबर तक रद्द
-
यात्रियों पर प्रभाव और रेलवे की तैयारी
चौथी लाइन परियोजना के पूरा होने के बाद —
-
हाई-स्पीड ट्रेनों की गति और समयबद्धता में सुधार होगा
-
मालगाड़ियों का दबाव कम होगा
-
कुल ट्रैफिक लोड में राहत मिलेगी
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस जरूर चेक करें।