
शराब, महादेव ऐप या कोयला घोटाला? खेरा ने कलेक्टर से मांगा जवाब
रायपुर | भाजपा नेत्री राधिका खेरा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी पर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा –
“भ्रष्ट ठगेश की पाठशाला का लाड़ला विद्यार्थी” उत्तर प्रदेश के मछली शहर (जिला जौनपुर) में करोड़ों की एकड़ों जमीन का मालिक बन चुका है।
खेरा का सवाल – पैसे की असली जड़ क्या है?
खेरा ने तीखा हमला करते हुए सवाल उठाया:

-
क्या यह संपत्ति शराब घोटाले के पैसे से खरीदी गई?
-
या फिर ये महादेव सट्टा ऐप का काला धन है?
-
या फिर कोयला खनन घोटाले की कमाई?
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी –
“बताओ कलेक्टर, नहीं तो मैं करूँगी खुलासा!”
कांग्रेस के भीतर विवाद और खेरा की टिप्पणी
इसी बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चक्काजाम के दौरान संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच बहस का वीडियो वायरल हो गया है। इस मामले में भी राधिका खेरा ने प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा:
“मेरे साथ भी इससे बुरा बर्ताव हुआ था। न तब कोई कांग्रेस नेता मेरे समर्थन में आया और न ही आज दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है।”
राधिका खेरा का मुख्य आरोप:
-
भूपेश बघेल के करीबी पर बड़े पैमाने पर जमीन खरीद का आरोप
-
कांग्रेस संगठन में अंतरविरोध और महिला नेताओं के साथ दुर्व्यवहार
-
पार्टी में भ्रष्टाचार और पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर फिर से उठी आवाज़
