
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एक बार फिर चिंताओं के घेरे में है। दवाओं और मेडिकल उपकरणों के बैक-टू-बैक सैंपल फेल होने के बाद अब सर्जिकल रबर ग्लव्स के वितरण और उपयोग पर रोक लगा दी गई है। यह निर्देश छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) द्वारा जारी किया गया है।
किन बैचों के ग्लव्स पर लगी रोक?
CGMSC द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के अधीक्षकों और खंड चिकित्सा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में जिन सर्जिकल ग्लव्स के उपयोग पर रोक लगाई गई है, वे हैं:

-
Drug Code: C61 | Batch No: AM230607G | Size: 7
-
Drug Code: C58 | Batch No: AM240703G | Size: 6½
इन बैचों में Sterile ISI Mark वाले सर्जिकल रबर ग्लव्स पाए गए हैं, जिनकी गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। इसलिए इनके उपयोग और स्टॉक वितरण को तुरंत प्रभाव से रोका गया है।
लगातार फेल हो रहे सैंपल्स
पिछले कुछ हफ्तों में:
-
कई दवाओं के सैंपल फेल हो चुके हैं
-
कुछ मेडिकल उपकरण भी गुणवत्ताहीन पाए गए
-
इन पर पहले भी अस्थायी रोक लगाई जा चुकी है
CGMSC की इस सख्ती के पीछे उद्देश्य है कि बिना प्रमाणित और असुरक्षित सामग्री मरीजों तक न पहुंचे।
विपक्ष ने भी उठाए सवाल
कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने इसे लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा:
“लगातार दवाओं और उपकरणों के सैंपल फेल होना बेहद चिंताजनक है। जब मरीजों की जान दांव पर लगी हो, तब सिर्फ रोक लगाने से काम नहीं चलेगा। जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
