दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में डीएलसीसी व डीएलआरसी की तिमाही बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त शासकीय योजनाओं की शाखावार 31 मार्च 2023 के लक्ष्य प्राप्ति, किसान क्रेडिट कार्ड (पशु पालन एवं मछली पालन) के प्रकरण के प्रस्तुति और स्वीकृति, अस्वीकृति डीएफएस ( वित्तीय सेवाएं विभाग), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के और से चलाये जा रहे जनसुरक्षा योजना (पीएमजेजेवाय, पीएमएसबीवाय, एपीवाय) कि शिविर में हो रहे इनरॉलमेंट के प्रगति,
आरबीआई के नियमानुसार बैंकवार कृषि ऋण कुल ऋण के 18 प्रतिशत कि लक्ष्य प्राप्ति, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत वर्ष 2023 तक किसानों की आय दुगुनी करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा (पीएमएफबीवाय) कि तहत किसानों कि शिकायत का निराकरण के बारे में, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना ) के तहत नगर पालिका/नगर परिषद् से प्रस्तुत किये गये वेंडर लोन कि स्वीकृति और प्रगति पर, एसएचजी खाता के दोहरी प्रमाणीकरण के सम्बन्ध पर, बड़ोदा आरसेटी द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी।
बैंक शाखा स्तर पर वित्तीय साक्षरता के शिविर का आयोजन के सम्बन्ध में, जिले कि मौजूदा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की स्थिति और चुनौतिया के बारे में, नाबार्ड के योजना पर और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया कि नियमानुसार 2000 रुपए के नोट के चलन को बाहर करने के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, जिला अग्रणीय बैंक प्रबंधक दिलीप नायक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।