बिलासपुर / गौरा- गौरी विसर्जन के दिन हाई स्कूल में एक युवक की लाश मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस मृतक के भाई को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम बोड़तराई में रहने वाला खोरबहरा मंगलवार की रात गौरा-गौरी पूजा देखने गया था जो कि रात में घर नहीं लौटा और सुबह उसकी लाश हाई स्कूल साइंस पार्क में मिली थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी थी। मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के साथ अंतिम समय देखे गए संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि मृतक को अंतिम बार चैतू ध्रुव जो कि मृतक का भाई है के साथ हाई स्कूल की तरफ जाते देखा गया था। उसके बाद चैतू वापस अकेला ही लौट गया। चैतू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। चैतू ने पुलिस को बताया कि 25 अक्टूबर को वह गांव के गब्बर ध्रुव और मृतक के साथ गौरा-गौरी पूजा देखने गया था।

रात करीब 8 बजे तीनों लौटते समय हाई स्कूल की तरफ एक दुकान गए, जहां से गुटखा लेकर तीनों हाई स्कूल के अंदर जाने लगे। तभी गब्बर का बेटा अरविन्द पहुंचा और अपने पिता को लेकर चला गया। इसके बाद चैतू और खोरबहरा हाई स्कूल साइंस पार्क के पास बैठ गए। इस दौरान चैतू ने खोरबहरा से दारु पीने के लिए पैसे मांगे। पैसा नहीं देने पर गुस्से में चैतू ने उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और फिर उसके सिर पर पत्थर से कई वार कर किये जिससे खोरबहरा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद चैतू ने लाश को साइंस पार्क के पीछे छिपा दिया।

मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक खोरबाहरा ईट भट्टा में काम करता था। हर साल वह कमाने-खाने दूसरे राज्य चला जाता था। हर बार की तरह इस बार भी वह दिवाली मनाने गांव आया था किंतु उसके भाई ने ही शराब के लिए उसकी जान ले ली।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *