PSPCL recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पंजाब सरकार ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. हालांकि पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पीएसपीसीएल 15 जनवरी, 2024 को सहायक लाइनमैन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन कर लें. असिस्टेंट लाइनमैन बनने के लिए ऑनलाइन टेस्ट पास करना होगा.

बता दें कि उम्मीदवार पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in के माध्यम से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान संगठन में 2500 पदों को भरेगा. लाइनमैन ट्रेड में मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट या समकक्ष और नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) रखने वाले और आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

PSPCL recruitment: पीएसपीसीएल सहायक लाइनमैन भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर विजिट करें.
  • यहां होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा.
  • खुद का रजिस्ट्रेशन करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

PSPCL recruitment: आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग – ₹944 + बैंक शुल्क
  • एससी और पीडब्ल्यूडी वर्ग – ₹590 + बैंक शुल्क

आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *