
गंज थाना क्षेत्र के दो होटलों पर पुलिस की छापेमारी
रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में देह व्यापार के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। गंज थाना क्षेत्र के दो होटलों में पुलिस ने छापेमारी कर 11 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाएं पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से बुलाई गई थीं।
आदित्य गेस्ट हाउस और गगन ग्रांड होटल में मिली देह व्यापार की पुष्टि
पुलिस ने नहरपुरा स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह स्थित गगन ग्रांड होटल में एक साथ दबिश दी। मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने कमरों की तलाशी ली और मौके से देह व्यापार में शामिल युवतियों और ग्राहकों को पकड़ा।

SSP के निर्देश पर गठित की गई थी विशेष टीम
पुलिस को इन होटलों में अवैध गतिविधियों की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। इसके बाद SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर CSP केसरीनंदन नायक के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने योजनाबद्ध तरीके से छापा मार कार्रवाई की।
युवतियों ने स्वीकारा – बाहर से आकर करती थीं सेक्स रैकेट में काम
गिरफ्तार 11 युवतियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे अन्य राज्यों से रायपुर आकर देह व्यापार में शामिल थीं। इनमें से कई पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं।
होटल मालिक और रिसेप्शनिस्ट पर भी केस दर्ज, पीटा एक्ट में FIR
पुलिस ने होटल की दो महिला रिसेप्शनिस्ट और दोनों होटल मालिकों को भी आरोपी बनाया है। सभी के खिलाफ गंज थाना में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
