
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्लबों में चल रहे देह व्यापार और ड्रग्स कारोबार को लेकर युवा कांग्रेस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने हाइपर क्लब, एलओडी, ऑन द रॉक्स, सीमर्स क्लब, जूक और पियानो प्रोजेक्ट जैसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रात भर खुली रहती हैं बार, नियमों का खुला उल्लंघन – पुलिस की मिलीभगत का आरोप

ज्ञापन में कहा गया है कि राजधानी के कई क्लबों में शासन द्वारा निर्धारित रात 12 बजे बंद होने के नियम की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। पुलिस की मिलीभगत से सुबह 5 बजे तक शराब और सूखे नशे (ड्रग्स) की सप्लाई जारी रहती है।
हाइपर क्लब में धार्मिक माहौल की आड़ में अश्लीलता – भावेश शुक्ला ने लगाए गंभीर आरोप
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला ने आरोप लगाया कि हाइपर क्लब में पहले भजन बजाकर धार्मिक माहौल बनाया जाता है, फिर युवाओं को शराब और नशे की लत में धकेला जाता है। यहां निलंबित स्वास्थ्य कर्मचारी जेम्स बेक द्वारा एक बड़ा अनैतिक रैकेट संचालित किया जा रहा है।
देह व्यापार में फंसाकर की जा रही है वसूली, युवा चुप रहने को मजबूर
भावेश शुक्ला ने बताया कि युवाओं को देह व्यापार के जाल में फंसाकर उनसे अवैध वसूली की जाती है। डर और बदनामी की वजह से कई पीड़ित इसकी शिकायत तक नहीं कर पा रहे हैं।
कोकीन, ब्राउन शुगर, MDM, मौली टैबलेट तक बिक रही – कई क्लबों के नाम लिए गए
ज्ञापन में एमडीएमए, कोकीन, ब्राउन शुगर, चिट्टा, मौली टैबलेट, हाइब्रिड गांजा जैसे घातक नशों के खुलेआम व्यापार की जानकारी दी गई है। यह सभी गतिविधियां युवाओं की सेहत और समाज दोनों के लिए खतरा हैं।
SSP ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, न होने पर आंदोलन की चेतावनी
SSP लाल उमेद सिंह ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो धरना, प्रदर्शन और चक्काजाम जैसे आंदोलन किए जाएंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख युवा नेता:
-
भावेश शुक्ला – प्रदेश महासचिव, युवा कांग्रेस
-
शान्तनु झा – जिलाध्यक्ष, NSUI
-
लक्षित तिवारी, शुभम दुबे, विमल साहू, संस्कार पांडे, आशीष, शिवम और अन्य कार्यकर्ता
