भिलाई नगर (Newst20)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्त में जेल में बंद निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया को आज भी जमानत नहीं मिली। आज ईद से पहले प्रस्तुत याचिका की सुनवाई हुई। कोर्ट ने ईडी और सौम्या के वकीलों की दलील सुनने के बाद जमानत याचिका पर फैसला अब कोर्ट ने 16 अप्रैल तक सुरक्षित रख लिया है।
इससे पहले भी सौम्या की जमानत हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। सौम्या 550 करोड़ के लेवी वसूली मामले में विगत 2 दिसंबर 2022 से जेल में बंद है।
वहीं दूसरी तरफ महादेव एप सट्टेबाजी केस में जेल में बंद निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के जमानत आवेदन पर भी फैसला होने वाला था। जो अब मंगलवार 16 अप्रैल तक लिए टाल दिया गया है। आज की कोर्ट कार्यवाही के बाद ऐसा लग रहा है कि सौम्या चौरसिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नही ले रही हैं।