
नयी दिल्ली । कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। नतीजे आज जारी किए जाएंगे। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस नेता और राहुल की बहन प्रियंका गांधी बढ़त बनाए हुई हैं। वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी दूसरे स्थान पर है, जबकि बीजेपी पिछड़कर तीसरे पायदान पर है।
वायनाड लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी ने बंपर बढ़त बना ली है. कांग्रेस महासचिव दो लाख वोटों से आगे चल रही हैं. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नव्या हरिदास और सीपीआई के सत्यन मोकेरी को काफी पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस महासचिव और वायनाड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के खान मार्केट इलाके में अपने आवास पर पहुंच गई हैं।

बता दें कि प्रियंका गांधी अपने बेटे के दोस्त और पूर्व सहपाठी की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर गई हुई थीं. बता दें कि प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं.
क्या भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी प्रियंका?
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था. दोनों ही सीट पर राहुल गांधी ने जीत दर्ज की, लेकिन उन्हें दोनों में से किसी एक सीट को चुनना था. जिसके बाद राहुल यूपी के रायबरेली से सांसद बने रहे और उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया. उनके वायनाड सीट छोड़ने के बाद से यह सीट खाली थी.
आखिरकार भाई के इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने बहन प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया.60-65 फीसदी वोट से जीत दर्ज कर चुके हैं राहुल राहुल गांधी की बात करें तो 2024 में उन्होंने इस सीट से 60 फीसदी वोटों से जीत हासिल की. 3 लाख 64 हजार वोटों के बड़े अंतर से राहुल गांधी ने जीत हासिल की.
वहीं, 2019 से पहली बार राहुल गांधी ने वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. 2019 में भी राहुल गांधी ने 65 फीसदी से जीत हासिल की थी. राहुल गांधी ने 4 लाख 31 हजार वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की थी.
