
90 के दशक की मासूम एक्ट्रेस
अगर आपने 90 के दशक की फिल्में देखी हैं तो प्रिया गिल को भूलना मुश्किल है। संजय कपूर के साथ फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में उनके किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। शाहरुख खान की फिल्म ‘जोश’ में उनका एक सीन आज भी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने शाहरुख को थप्पड़ जड़ दिया था।
मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का सफर
प्रिया गिल 1995 की फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। उन्हें पहला फिल्मी मौका 1996 में अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL की फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ में मिला।

साल 1999 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। उनकी सादगी और भावनात्मक अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
शाहरुख के साथ ‘जोश’ में धमाका
साल 1999 में प्रिया गिल को फिल्म ‘जोश’ में शाहरुख खान की हीरोइन बनाया गया। ऐश्वर्या राय भी फिल्म में थीं, लेकिन शाहरुख की बहन के रोल में।
इस फिल्म के एक सीन ने उन्हें खास पहचान दी, जिसमें प्रिया ने शाहरुख को थप्पड़ जड़ दिया। उस समय का यह सीन इंटरनेट पर आज भी वायरल है।
करियर में ढलान और फिल्मों से दूरी
इसके बाद प्रिया ने ‘बड़े दिलवाले’, ‘रेशम की डोरी’ और ‘दुश्मन दुनिया का’ जैसी फिल्मों में काम किया। हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगू, मलयालम, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया।
उनकी आखिरी फिल्म ‘भैरवी’ (2006) थी। इसके बाद प्रिया ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह गायब हो गईं।
अब प्रिया गिल कहां हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया गिल अब डेनमार्क में बस चुकी हैं। वे एक शांत, निजी और शादीशुदा जीवन जी रही हैं। फिल्मों और सोशल मीडिया से दूर, अब वे आम जीवन में संतुष्ट हैं।
हालांकि उनके फैंस आज भी ‘सिर्फ तुम’ और ‘जोश’ जैसी फिल्मों में उन्हें याद करते हैं।
